होशंगाबाद।जिला वैसे तो ऑरेंज जोन में है, जिसके चलते यहां के व्यापारियों जनप्रतिनिधियों की ये मांग रही है कि, प्रशासन कुछ राहत देते हुए बाजार खुलवाए. वहीं जिले में अब बीजेपी के पदाधिकारी ही लॉकडाउन पर सवाल खड़े करने लगे हैं.
होशंगाबाद के पिपरिया में विधायक की स्थानीय प्रशासन के साथ सहमति थी कि, बाजार में थोड़ी ढील दी जाएगी. जिसके तहत पिपरिया शहर का मार्केट 12 से 4 बजे तक खोलकर देखा जाना था कि, क्या आम जनता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती है कि नहीं.
पहले ही दिन बाजार खुलकर महज दो घंटे में बंद हो गया. दोपहर 12 बजे शहर के व्यापारी अपनी-अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे, 12 बजे दुकानें भी खुल गईं. जब ये खबर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में फैली तो भारी संख्या में जनता पिपरिया के बाजारों में आ गई.
भारी भीड़ को विधायक ठाकुर दास नागवंशी सोसल डिस्टेंसिंग का पाठ माइक से पढ़ाते रहे, पर बहुत दिनों बाद खुले बाजार में भीड़ में लोग दुकानों से खरीदारी करते रहे. शहर के मुख्य बाजारों में दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन बेधड़क दौड़ते दिखे.