मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान के निगम चुनाव में खरीद-फरोख्त का डर! करीब 40 पार्षदों को बीजेपी ने पचमढ़ी के चंपक होटल में किया शिफ्ट - राजस्थान की बड़ी खबरें

राजस्थान में कोटा के दक्षिण नगर निगम चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस को बराबर सीटें मिली है. जिसके बाद बीजेपी ने खरीद-फरोख्त के डर से अपने पार्षदों को साथ ही कुछ निर्दलीय पार्षदों को पचमढ़ी के चंपक होटल में ठहरा दी है. पार्षदों के होटल पहुंचते ही आम लोगों की आवजाही को बंद कर दिया गया है.

Champak Hotel
चंपक होटल

By

Published : Nov 8, 2020, 1:23 AM IST

Updated : Nov 8, 2020, 11:55 AM IST

होशंगाबाद। कोटा के दक्षिण के नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. इस बीच शनिवार को बीजेपी ने 40 पार्षदों को मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में बाड़ाबंदी कर दी है. सभी पार्षदों को पचमढ़ी के चंपक होटल में ठहराया गया है.

बस सहित 4 कारों मे पुलिस की सुरक्षा में गाड़ियों का काफला पचमढ़ी के चम्पक होटल पहुंचा है. होटल में करीब 40 पार्षदों ठहराया गया है. वहीं पार्षदों के होटल पहुंचते ही आम लोगों की आवजाही को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही होटल में सभी तरह से स्टॉफ सहित अन्य लोगों को निकलने पर रोक दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में कोटा के सभी भाजपा के पार्षद बताए जा रहे हैं. जिन्हें कोटा से पचमढ़ी लाया गया है.

40 पार्षदों को बीजेपी ने पचमढ़ी के चंपक होटल में किया शिफ्ट

इतना ही नहीं होशंगाबाद जिले के लोकल कांग्रेस नेताओं का इन पार्षदों से किसी तरह का संपर्क न हो इसके लिए होटल के लोकल स्टाफ को बाहर कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार पहले उज्जैन में पार्षद को ठहराया गया था. लेकिन कांग्रेस की आवाजाही के चलते पचमढ़ी भेज दिया गया है.

दरअसल राजस्थान के कोटा की दक्षिण नगर निगम में बीजेपी-कांग्रेस की बराबरी की टक्कर है. जहं पर 80 वार्डों में चुनाव हुआ था, जिसमें भाजपा के 36 पार्षद वहीं कांग्रेस को 36 पार्षद जीते हैं. जबकि 8 अन्य पार्षद जीते हैं. ऐसे मे भाजपा को डर सता रहा है की कांग्रेस पार्षदों का खरीद-फरोख्त कर सकती है. वहीं संभावना जताई जा रही है कि भाजपा के साथ कुछ निर्दलीय पार्षद भी हो सकते हैं.

Last Updated : Nov 8, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details