होशंगाबाद। जिले के इटारसी थाना के सामने एक बाइक में काम करते समय बाइक में अचानक आग लग गई, और देखते ही देखते बाइक जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि समय पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
बाइक में अचानक लगी आग, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पाया आग पर काबू - Bike caught fire
होशंगाबाद जिले के इटारसी में ओवर ब्रिज के पास एक बाइक में अचानक आग लग गई. पास ही में पेट्रोल पंप होने के चलते कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. जिससे हादसा होने से टल गया.
बता दे कि इटारसी में गुरुवार को ओवर ब्रिज के पास एक बाइक को सुधारते समय बाइक जलने लगी. दुकान से चंद कदमों पर पेट्रोल पंप होने से आग को देख पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने किसी तहर आग पर काबू पा लिया. बाइक में आग लगने से ही आसपास खड़े लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया था. आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
वहीं बाइक को जलते देख पुलिस थाने से भी पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे जब तक आग पर काबू पा लिया था. आग लगने के कारण का अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.