मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में लॉकडाउन के बावजदू खुल रहीं दुकानें, छोटे व्यापारियों ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप - opened shops

छोटे व्यापारियों ने प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ छोटे और नियम के अनुसार चलने वाले व्यापारियों को डंडे मार रहा है.

Big traders opening shops under the patronage of the administration in hoshangabad
प्रशासन के संरक्षण में दुकानें खोल रहे बड़े व्यापारी

By

Published : May 18, 2020, 10:33 PM IST

होशंगाबाद। देशभर में लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते पूरे देश की जनता घरों में कैद है. साथ ही दुकानें भी बंद हैं. ऐसे में कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के चलते व्यापारियों से भेदभाव हो रहा है. जिन पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. लॉकडाउन के चलते दुकानों पर पाबंदी होने के बावजूद दुकानें खोली जा रही हैं. लॉकडाउन को करीब 55 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

जिला प्रशासन पर लगाया पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप

इन दिनों पूरे में देश में लॉकडाउन के चलते दुकाने बंद हैं, लेकिन प्रशानिक अधिकारियों के संरक्षण के चलते अभी कुछ ही दुकानें संचालित हो रही हैं. जिले की सिवनी मालवा तहसील कार्यालय के किराना व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ छोटे और नियम के अनुसार चलने वाले व्यापारियों को डंडे मार रहा है. प्रशासन के रवैये को भेदभावपूर्ण बताते हुए पहले तो व्यापारी एसडीओपी कार्यालय में एकत्रित हुए. इसके बाद सभी व्यापारी प्रशासन से एकरूपता बरतने की मांग करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मांगों से अधिकारियों को अवगत करवाया.

व्यापारियों का कहना है कि हम छोटे व्यापारी हैं और 50 दिन के लॉक डाउन में शासन के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं, लेकिन बड़े व्यापारी खुलेआम अपनी दुकानें संचालित कर रहे हैं.

इसके बावजूद उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे पता चलता है कि प्रशासन किस तरह से भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहा है. एसडीएम रविशंकर राय से व्यापारियों ने चर्चा करते हुए इसके समाधान की मांग की है. लंबे समय तक व्यापारियों और एसडीएम से दुकान खुलने की रूपरेखा बनाने को लेकर बातचीत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details