मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलकर्मी की सतर्कता से टला हादसा, लाल बत्ती दिखाकर रोकी ट्रेन - पाटलीपुत्र-लोतिट एक्सप्रेस

होशंगाबाद में पेट्रोलमेन की सतर्कता से गोदान और पाटलीपुत्र एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होने से बच गईं, यहां भारी ठंड के कारण पटरी क्रेक हो गई थी.

alertness of railwayman in Hoshangabad
पेट्रोलमेन की सतर्कता से टला हादसा

By

Published : Jan 31, 2021, 1:57 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 5:30 AM IST

होशंगाबाद। पेट्रोलमेन की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया. शुक्रवार-शनिवार की देर रात भुसावल डाउन ट्रेक पर तेज रफ्तार से जा रही 01056 गोदान एक्सप्रेस एवं पीछे आ रही 02142 पाटलीपुत्र-लोतिट एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं. कड़ाके की ठंड में अत्याधिक तापमान गिरने से होशंगाबाद में किमी. क्रं. 737-21-23 के बीच पटरी में क्रेक आ गया था.

पटरी फटने के बाद यदि ट्रेनें गुजरतीं तो पूरी ट्रेन हादसे का शिकार हो जाती, लेकिन सेक्शन में तैनात पेट्रोलमेन ने क्रेक देखकर तत्काल लाल बत्ती दिखाकर गोदान एक्सप्रेस के ड्राइवर को आपातकालीन अवरोध का संकेत देकर ट्रेन रूकवाई, गोदान एक्सप्रेस के पीछे चली आ रही पाटलीपुत्र एक्सप्रेस को भी बी-केबिन के पास रोका गया. रेलकर्मी की सतर्कता से दोनों ट्रेनें बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं.

कड़ाके की ठंड पड़ने से रात में तापमान 12 डिग्री से नीचे जा रहा है, घने जंगल और खुले इलाके में देर रात न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया, इस वजह से पटरी सिकुड़ने से फट गई

मेमो मिलने के बाद इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की टीम पहुंची और क्षतिग्रस्त ट्रेक को सुधारने के बाद यातायात सुचारू किया. पटरी क्रेक होने के कारण गोदान एक्सप्रेस को 5 मिनट एवं पाटलीपुत्र एक्स. को 10 मिनट जंगल में खड़ा किया गया.

पिछले दिनों मिडघाट-चौका सेक्शन में भी पटरी क्रेक होने की घटना सामने आई थी. ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए ही रेलवे द्वारा कोल्ड नाइट पेट्रोलिंग कराई गई है, जिससे रेल हादसों की आशंका को रोका जा सके. अधिकारियों के अनुसार फरवरी माह के अंत तक यह पेट्रोलिंग जारी रहेगी, जब तक रात में औसत तापमान 25 डिग्री नहीं हो जाता, पेट्रोलिंग जारी रहती है.

Last Updated : Jan 31, 2021, 5:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details