होशंगाबाद। नर्मदांचल राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला कॉर्टर फाइनल मैच खेला गया. यह मैच नर्मदा फुटबॉल क्लब जबलपुर और खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के बीच खेला गया. जहां एक ओर ब्रेक से पहले भोपाल गोल मारकर आगे रहा वहीं ब्रेक के बाद जबलपुर ने गोल मारकर भोपाल टीम सो एक-एक गोल से बराबरी कर ली. इस मैच का रिजल्ट पैनाल्टी शूट आउट से तय किया गया. जिसमें भोपाल ने पैनाल्टी में 05-02 से जीत हासिल की. प्रतियोगिता के 'मैन ऑफ द मैच' का पुरुस्कार भोपाल के गोलकीपर हितेंद्र सिंह के नाम हुआ.
फुटबॉल प्रतियोगिता में भोपाल ने दर्ज की जीत
नर्मदांचल राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भोपाल ने पेनाल्टी शूट के जरिए 05-02 से जीत हासिल की. प्रतियोगिता के 'मैच ऑफ द मैच' का पुरुस्कार भोपाल के गोलकीपर हितेंद्र सिंह के नाम हुआ.
रजक फुटबॉल क्लब जबलपुर का शानदार प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता का दूसरा कॉर्टर फाइनल मैच रजक स्पोर्ट्स क्लब जबलपुर और फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी के बीच खेला गया. दोनों ही टीमों ने ब्रेक तक अच्छा प्रदर्शन किया और एक-दूसरे के खिलाफ एक भी गोल नहीं करने दिया. वहीं ब्रेक के बाद रजक फुटबॉल क्लब जबलपुर ने तेज खेलते हुए ब्रेक के बाद फाइटर इटारसी के खिलाफ़ एक गोल मारकर बढ़त बनाई. उसके बाद तुरन्त ही एक और गोल मारकर इटारसी को 02-00 से पछाड़ दिया और अपने नाम जीत दर्ज की. इस 'मैच के मैन ऑफ द मैच' का पुरुस्कार जबलपुर क्लब के समर सिंह को दिया गया.