होशंगाबाद। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन किया गया है. वहीं प्रशासन ने लॉकडाउन में छूट दी है, जिसके चलते जिले के सिवनी मालवा में नगर पालिका ने जय स्तंभ चौक पर नगर में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है. पार्किंग में दोपहिया वाहन से 12 रुपए और चार पहिया वाहन से 50 रुपए वसूले जा रहे है.
पार्किंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली, भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन - भारतीय किसान संघ होशंगाबाद
जिले के सिवनी मालवा में नगर पालिका ने जय स्तंभ चौक पर पार्किंग की व्यवस्था की है. जहां पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जिसे लेकर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस पार्किंग का भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए एसडीएम डीएन सिंह को एक ज्ञापन सौंपा हैं. ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि इस प्रकार की अवैध पार्किंग को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए. भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री संतोश पटवारे ने बताया की कोरोना महामारी के चलते देश में आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई है, ऐसे में प्रशासन को परेशान नागरिकों को सुविधा प्रदान करनी चाहिए.
लेकिन इसके विपरीत नगर पालिका के खुलेआम पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है. भारतीय किसान संघ ने कहा कि अगर इसे बंद नहीं किया गया तो इसके विरोध में सड़कों पर उतरकर चक्काजाम किया जाएगा.