मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस अंदाज में मनाया किशोर दा 90वां जन्मदिन, रोड शो में गाए सदाबहार गाने - bharat gaekwad did road show

इटारसी के ऑटो, गायक और किशोर कुमार के फैन भरत गायकवाड़ ने किशोर दा के जन्मदिन पर रोड शो का खास आयोजन किया.

किशोर कुमार जन्मदिन

By

Published : Aug 4, 2019, 11:10 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी में बॉलीबुड एवरग्रीन सिंगर किशोर कुमार का जन्मदिन मनाया गया. हर साल की तरह इस साल भी उनके प्रशंसक भरत गायकवाड़ ने रोड शो के दौरान उनके सदाबहार गाने गाकर जन्मदिन मनाया.

रोड शो कर मनाया किशोर दा का जन्मदिन


बता दें कि भरत गायकवाड़ पेशे से ऑटो चालक हैं. जिनकी आवाज हुबहू किशोर कुमार से मिलती है. वे 10 साल से लगातार किशोर कुमार का जन्मदिन इसी अंदाज में रोड शो कर और एक से बढ़कर एक गीत गाकर मनाते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते है. उनके इस जुनून और गायकी को देखकर सभी लोग उनकी प्रशंसा करते है साथ ही रोड शो का हिस्सा बन जाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details