होशंगाबाद।जिले के सोहागपुर पुलिस ने कोरोना से बचाने और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए यमराज बनकर और कोरोना राक्षस बनकर सड़कों पर धूम रहे हैं. और लोगों को कोरोना से बचने के लिए संदेश दिया.
यमराज और कोरोना राक्षस बनकर पुलिस ने लोगों को किया जागरुक, की ये अपील
सोहागपुर पुलिस ने लोगों में कोरोना के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए डीजे के जरिए गाना गाया और यमराज और कोरोना बनकर घरों में रहने की अपील की.
इस अनोखे प्रयास से सोहागपुर पुलिस लोगों को घर में रहने की सलाह दे रही हैं, वहीं डीजे पर गीत गाकर लोगों से घरों में रहने अपील की जा रही हैं. पुलिस के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग भी इसमें शामिल था, इस दौरान यमराज बने युवा ने लोगों से कहा कि 'यम हैं हम, घरों में रहो' की अपील की.
सोहागपुर में अबतक कोई भी कोरोना संक्रमित का पॉजिटिव केस नहीं मिला है, वहीं पुलिस जागरुकता अभियान चलाकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और घरों में रहने की अपील कर रही है. पुलिस द्वारा किए गए इस अनूठे प्रयास की सरहाना की जा रही है.