नर्मदापुरम।नर्मदापुरम जिले के केंद्रीय जेल खंड ब में कैदियों द्वारा आने वाले 10 दिनों में घरों घर विराजमान होने वाली गणेश प्रतिमाओं का ईको फ्रेंडली तरीके से निर्माण किया जा रहा है. इन कैदियों द्वारा प्राकृतिक रंग, मिट्टी बीज सहित अन्य वस्तुओं का उपयोग कर प्रतिमाओं के निर्माण में किया जा रहा है.
जेल में पहली बार ये प्रयोग :नर्मदापुरम केंद्रीय जेल में पहली बार किए जा रहे इस प्रयोग में बंदियों को व्यस्त रखना एवं उनके दिमाग में चल रही जेल को लेकर नकारात्मकता को हटाने, बंदियों को कलात्मक विकास को जोड़ने के लिए इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है. साथ ही त्योहारों को पर्यवरण संरक्षण एवं संवर्धन के साथ त्योहारों को मनाने ताकि प्रकृति को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे, इसीलिए इस प्रकार के प्रयोग से कैदियों को भी व्यस्त रखा जा रहा है.