होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील के बराखड़ गांव में एक नाबालिग नदी पर बने रपटे को पार करते हुये साइकिल सहित बह गया. जिसे गांव के सरपंच मनीष गौर ने जान पर खेलकर बचा लिया.
नदी पर बना रपटा पार करते समय बहा नाबालिग, सरपंच ने जान पर खेलकर बचाई जान - seoni malva
होशंगाबाद जिले के बराखड़ गांव में एक 14 साल का किशोर नदी के रपटे को पार करते समय साइकिल सहित बह गया. जिसे गांव के सरपंच ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया.
![नदी पर बना रपटा पार करते समय बहा नाबालिग, सरपंच ने जान पर खेलकर बचाई जान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4414880-thumbnail-3x2-img.jpg)
नदी पर बने रपटे के ऊपर से पानी तेजी से बह रहा था. तभी नाबालिग ने साइकिल सहित पार करने की कोशिश की और तेज बहाव की चपेट में आ गया. नाबालिग नदी में लटक रहे इमली के पेड़ की टहनियों में फंस गया. जब उसने शोर मचाया तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद गांव के सरपंच ने जान पर खेलकर नाबालिग को बचा लिया.
पुलिस की टीम घंटों बाद मौके पर पहुंची और नाबालिग के बारे में जानकारी ली. नाबालिग पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है.