होशंगाबाद।कोरोना संकट में लगे लॉकडाउन में बंद पड़े बाजार के कारण छोटे व्यापारी पहले ही परेशान थे, वहीं अब जब बाजार के हाल सामान्य हो रहे हैं, तो प्रशासन एक बार फिर बंदिशें लगा रहा है. दीवाली और नवरात्रि में कोरोना के बहाने प्रशासन अब फुटकर पर व्यापार करने वालों को छोटे दुकानदारों पर रोक लगा रहा है, जिससे उनकी जीविका पर एक बार भिर संकट खड़ा हो सकता है.
त्यौहारों में फुटपाथ पर नहीं लगेगा बाजार, प्रशासन ने लगाई रोक - होशंगाबाद में त्योहारों के लिए नई गाइडलाइन
दीवाली और नवरात्रि में कोरोना के कारण प्रशासन अब फुटपाथ पर व्यापार करने वाले छोटे दुकानदारों पर रोक लगा रहा है, जिससे उनकी जीविका पर एक बार फिर संकट खड़ा हो रहा है.
![त्यौहारों में फुटपाथ पर नहीं लगेगा बाजार, प्रशासन ने लगाई रोक Ban on setting up shop on footpath in Hoshangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9123790-890-9123790-1602321901746.jpg)
एसडीएम आदित्य रिछारिया ने कहा इस तरह दुकानों के जगह-जगह लगने से संक्रमण बढ़ सकता है, इसलिए अभी अनुमति नहीं देंगे. त्योहारों के समय बाजार में ऐसी दुकान ज्यादा लगती हैं इन दुकानों पर भीड़ भी रहती है इसलिए अभी इनको अनुमति नहीं रहेगी. एसडीएम रिछारिया ने बताया कि दुकानों को लेकर नई गाइडलाइन आने के बाद ही दुकान सड़कों पर लगाई जाएंगी.
साप्ताहिक बाजार पर भी रोक
शहर में अनलॉक हो गया है, लेकिन अभी भी छोटे-छोटे कस्बों और शहरों में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार पर रोक लगा दी गई है, जो कि अभी भी जारी रहेगी. कई छोटे दुकानदार इन साप्ताहिक दुकानों में सामान बेचकर पालन पोषण करते हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में गरीब तबके के लोग आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं.