मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंदगी, घटिया आयल में तैयार हो रहा था बेकरी प्रोडक्ट, प्रशासन ने मारा छापा - बिना ब्रांंड के आयल में तैयार हो रहा था बेकरी प्रोडक्ट

इटारसी में महेश नमकीन की फैक्ट्री में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में खाद्य अधिकारी ज्योति बंसल एवं टीम ने अचानक छापामार कार्रवाई की. फैक्ट्री के अंदर बेकरी आयटम गंदगी के बीच बनाये जा रहे थे.

Bakery product was being prepared in non standard oil administration raided
प्रशासन ने मारा छापा

By

Published : Dec 30, 2020, 4:00 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित महेश नमकीन की फैक्ट्री में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में खाद्य अधिकारी ज्योति बंसल एवं टीम ने अचानक छापामार कार्रवाई की. फैक्ट्री के अंदर बेकरी आयटमों के प्रोडक्ट गंदगी के बीच बनाये जा रहे थे. वहीं इन्हें तैयार करने में उपयोग करने वाला आयल घी और क्रीम बिना ब्रांंड का मिला है. फिलहाल सभी वस्तुओं का सेंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है.

घटिया आयल में तैयार हो रहा था बेकरी प्रोडक्ट

एसडीएम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

मध्य प्रदेश में जारी मिलावटखोरी एवं माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. मंगलवार को एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में खाद्य अधिकारी ज्योति बंसल एवं टीम ने औधोगिक क्षेत्र खेड़ा में संचालित महेश नमकीन फेक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. जांच के दौरान प्रशासन को यहां ऐसी कई खाद्य वस्तुएं मिलीं, जिन्हें मानव सेवन के योग्य नहीं पाया गया है, इसी तरह यहां बिना ब्रांड का वनस्पति और क्रीम भी मिला है.

घटिया बेकरी आयटम किए जा रहे थे तैयार

छापे के दौरान फैक्ट्री में कई ऐसे पदार्थ भी पाए गए हैं, जिनकी मिलावट से यहां ब्रेड, टोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार किए जा रहे थे. फैक्ट्री में स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जा रहा था, कई जगह गंदगी मिली. कर्मचारी भी बिना हाईजेनिक तरीके से खुले परिसर में खाद्य पदार्थ तैयार कर रहे थे. एसडीएम ने बताया कि सैंपल लेकर खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाएंगे.

बेकरी और कारखानों में मचा हड़कंप

एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. कई वस्तुओं के सैंपल लिए गए हैं, जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, इस कार्रवाई से शहर की अन्य नमकीन फैक्ट्री, बेकरी और कारखानों में हड़कंप मच गया. शहर में बड़े पैमाने पर होटल, बेकरी संचालक मिलावटखोरी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details