होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बडे़ रेलवे जंक्शन इटारसी में एक महिला ने सफर के दौरान बेटी को जन्म दिया है. महिला को इटारसी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मां और बेटी दोनों स्वस्थ बताई जा रही हैं.
महानगरी एक्सप्रेस में हुआ लाड़ली का जन्म, पिता ने जताया रेलवे का आभार - महानगरी एक्सप्रेस में बच्ची का जन्म
प्रदेश के सबसे बडे़ रेलवे जंक्शन इटारसी में एक महिला ने सफर के दौरान लाड़ली को जन्म दिया है. महिला को इटारसी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महिला अपने पति के साथ महानगरी एक्सप्रेस से कल्याण से प्रयागराज की यात्रा कर रही थी, लेकिन बीच रास्ते में प्रसव पीड़ा हुई और महिला ने ट्रेन में ही बेटी को जन्म दिया. ट्रेन के इटारसी रेलवे स्टेशन आने पर डॉक्टर की टीम महिला के पास पहुंचकर उन्हें चेक किया गया और उन्हें फिर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टर कुलदीप ने महिला को प्रथम उपचार देकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. महिला के पति रवि शंकर विश्वकर्मा ने रेलवे प्रशासन द्वारा कराई गई तत्काल सहायता के लिए रेल प्रशासन का आभार प्रकट किया है.