नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में एक यात्री की चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में दर्दनाक मौत हो गई. जब यात्री ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के पायदान और प्लेटफार्म के बीच जा फंसा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दोपहर 12:03 बजे के करीब भागलपुर से सूरत जाने वाली ट्रेन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस आई हुई थी. ट्रेन चलने के लिए स्टार्ट हुई. इसी बीच जनरल कोच में बैठे हुए यात्री ने प्लेटफार्म से जैसे ही ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के पायदान और प्लेटफॉर्म के बीच जा फंसा गया.
प्लेटफार्म के बीच फंसने से यात्री की मौतः लोगों ने यात्री को बचाने की कोशिश की मगर तब तक ट्रेन स्पीड पकड़ चुकी थी और यात्री को निकाला नहीं जा सका. ट्रेन उसे दूर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे शख्स की स्टेशव प्लेटफॉर्म पर ही मौत हो गई. यह ह्रदय विदारक घटना इटारसी के प्लेटफार्म नंबर 6 की है. जैसे ही ट्रेन रुकी उसके बाद लाश को बाहर निकाला गया. यात्री को बाहर निकालने के बाद रेलवे डॉक्टर की ओर से चेक किया गया और फिर उसकी मौत की ऑफिशियल जानकारी जारी हुई.