मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ विज्ञान प्रसारक ने छेड़ा जागरूकता अभियान - कोरोना वायरस न्यूज

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में सारिका घारू कोरोना के खिलाफ लोगों को लगातार जागरूक कर रही हैं.

कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान
कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान

By

Published : Apr 5, 2021, 2:20 PM IST

होशंगाबाद।कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. ऐसे में 45 वर्ष और उससे अधिक की आयु वाली आबादी के वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है. वहीं, 45 वर्ष की कम आयु वाले लोगों के लिए ये समय काफी सावधानी भरा है. कोरोना काल में युवा जनसंख्या के लिए मास्क ही जिंदगी है. ऐसे में नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक लोगों को घर-घर जाकर कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही हैं.

कोरोना के मामले 8वें पायदान पर MP, लाउडस्पीकर लेकर सड़क पर उतरेंगे सीएम

सारिका घारू लोगों को कर रही हैं जागरूक
दरअसल, नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू इन दिनों घर-घर जाकर मास्क पहनने का संदेश दे रही हैं. इतना ही नहीं सारिका ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर भी युवाओं और बच्चों को निरंतर मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रही हैं. अपने इस अभियान से युवाओं को जोड़ने के लिए वह पोस्टर कट आउट तथा गीतों के माध्यम से जागरूक कर रही हैं. सारिका ने बताया कि वह होशंगाबाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में यह अभियान चला रही हैं.




ABOUT THE AUTHOR

...view details