होशंगाबाद।सिवनी मालवा तहसील में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य अमला सक्रिय हो चुका है. वर्तमान में प्रशासन ने शहर में लॉकडाउन लगाया है. सिवनी मालवा एसडीएम डीएन सिंह ने तहसील क्षेत्र में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को देखते हुए नए क्वॉरेंटाइन सेंटर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में मरीजों के लिए बेड, पानी की व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, पंखों की व्यवस्था आदि देखी गई, इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने भी फ्लैग मार्च निकाला.
कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सिवनी मालवा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी फ्लैग मार्च निकाला.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नगर पालिका सीएमओ को साफ सफाई के निर्देश दिए. उसके बाद एसडीएम और तहसीलदार ने फीवर क्लीनिक का भी निरीक्षण किया. जहां एसडीएम ने बीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के समय नायब तहसीलदार नीलेश पटेल, नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा, बीएमओ डॉक्टर कांति बाथम, राजस्व निरीक्षक धनजी मालवीय, पटवारी देवेंद्र खंडेरिया और मीडिया प्रभारी राम मोहन रघुवंशी उपस्थित रहे.
त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनी रहे, इसी संदर्भ में पुलिस और प्रशासन ने शहर में सुबह से ही फ्लैग मार्च निकाला. थाना प्रभारी संजय चौकसे ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार अपने घरों में ही मनाएं. बिना मास्क के शहर में ना घूमें, शहर में लॉकडाउन को देखते हुए सभी दुकानें बंद हैं. बिना वजह के घरों से ना निकले. फ्लैग मार्च में एसडीएम डीएन सिंह, एसडीओपी सौम्या अग्रवाल, तहसीलदार दिनेश सांवले, नायब तहसीलदार नीलेश पटेल, नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा, नगर पालिका सीएमओ यशवंत राठौर मौजूद रहे.