होशंगाबाद। इटारसी के नाला मोहल्ला के सरदार भगत सिंह नगर में दोपहर के समय एक 65 साल की महिला को उसके देवर के बेटे ने चाकू मारकर घायल कर दिया. महिला के पेट में चाकू लगने से उसकी हालत गंभीर है. महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी हालत गंभीर होने पर होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
महिला को चाकू मारा, गंभीर हालत में होशंगाबाद किया गया रेफर - attack on a woman by knife in hoshangabad
इटारसी में एक 65 साल की महिला को उसके देवर के बेटे ने चाकू मारकर घायल कर दिया. महिला को इलाज के लिए होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महिला को पेट में चाकू लगने से शरीर से खून अधिक बह जाने के कारण महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी हैं. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते देवर के बेटे मनोज ने भाभी कांता को चाकू मारकर घायल कर दिया.
पुलिस के मुताबिक युगांतर छात्रावास के सामने आरके टेलर वाली गली में रहने वाली वृद्ध महिला कांताबाई पति रघुवीर ठाकुर को उसके ही देवर के बेटे ने कुछ पारिवारिक विवाद के चलते चाकू मार दिया. सूचना पर डायल 100 की टीम ने जाकर मामले की जानकारी ली. महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपी का नाम मनोज बताया जा रहा है.