होशंगाबाद।5 जुलाई रविवार को लगने वाले चंद्र ग्रहण को लेकर लोगों के मन में कई सवाल आते हैं. अभी तक दो सूर्य ग्रहण के बाद सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों में तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लोगों के सवालों और गलतफहमियों के समाधान के लिए होशंगाबाद जिले में इटारसी के ज्योतिष आचार्य शिव मल्होत्रा क्या कहते हैं आइये जानते हैं.
चंद्र ग्रहण को लेकर ज्योतिष आचार्य शिव मल्होत्रा की राय 5 जुलाई 2020 रविवार गुरु पूर्णिमा के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण ज्योति सिद्धांतों के अनुसार ग्रहण की श्रेणी में नहीं आता है. इस चंद्र ग्रहण में किसी भी प्रकार का सूतक काल नहीं माना जाएगा. मंदिरों के कपाट खुले रहेंगे और पूजा-पाठ एवं अन्य कार्य सामान्य दिन की तरह ही किए जाएंगे.
तो क्या इसका शुभ या अशुभ फल होगा
ज्योतिष आचार्य के मुताबिक 5 जुलाई को साल का तीसरा चंद्रग्रहण होगा, जिससे देश, प्रदेश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक पार्टियों में उथल-पुथल हो सकती है. वैसे यह चंद्रग्रहण सुबह 8.38 से 11.21 सुबह तक होने से दान और स्नान का महत्व नहीं रहेगा, राशियों की बात करें. तो यह ग्रहण धनु राशि में पढ़ रहा है इसलिए वृषभ, कन्या, धनु एवं मकर राशि वालों के लिए ये चंद्र ग्रहण हानिकारक रहेगा. जबकि चंद्रग्रहण का कर्क, सिंह, तुला, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण शुभ फलदायक रहेगा. मेष, मिथुन, वृश्चिक राशि वालों के लिए यह चंद्रग्रहण मध्यम फलदाई रहेगा.