नर्मदापुरम।विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रत्याशियों के पक्ष में स्टार प्रचारक प्रचार करने पहुंच रहे हैं. वहीं नर्मदापुरम में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सीतासरण शर्मा के समर्थन में वोट मांगने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी शनिवार को नर्मदापुरम पहुंचे. यहां उन्होंने मंच से कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि ''कई स्थानों पर कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जा रहे हैं, लेकिन आज तक रामलला मंदिर नहीं पहुंचे.'' वहीं, मीडिया से चर्चा के दौरान नीतीश कुमार के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन खो गया है, नीतीश के बदले किसी अन्य को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.''
रामलला के दर्शन क्यों नहीं किए:नर्मदापुरम पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंच से जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने बताया कि ''जब कमलनाथ केंद्र में मंत्री थे तब उन्होंने चीन से इंपोर्ट होने वाले सारे सामान का इंपोर्ट ड्यूटी कम कर दिया था. इन लोगों का भारत माता के लिए के लिए कोई सम्मान नहीं है. अब बोलते हैं कि हम हनुमान भक्त हैं, आप यदि हनुमान भक्त हैं, तो ठीक है, लेकिन रामलला का दर्शन किया कि नहीं किया. आज तक तो कमलनाथ ने राम लला के मंदिर नहीं गए. राहुल गांधी हर मंदिर में जाते हैं, राहुल गांधी रामलला के दर्शन करने मंदिर गए क्या. प्रियंका गांधी हर मीटिंग में जाती है, हर मंदिर में जाती हैं क्या रामलला के मंदिर में गई? इसका कारण सभी जानते हैं लेकिन आपको बताता हूं देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते तो रामलला का मंदिर देखने का सौभाग्य कभी नहीं मिलता.''
बीमारू से विकसित हो चुका है MP:हिमंत बिस्वा सरमा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को लेकर कहा कि ''कमलनाथ प्रदेश को धमकाते हैं, मैं मुख्यमंत्री बन रहा हूं, आप लोगों को देख लूंगा. फिर कहते हैं, कि दिग्विजय सिंह का कपड़ा फाड़ो. ऐसे नेतृत्व को मध्य प्रदेश देना संभव नहीं है.'' उन्होंने कहा कि ''एक तरफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह का नेतृत्व, दूसरे तरफ नरेंद्र मोदी हैं, आप किसको चुनेंगे. मेरा मानना है मध्य प्रदेश की जनता ने संकल्प लेकर रखा है, कि भाजपा जिताना है.'' उन्होंने बताया कि ''मध्य प्रदेश में भी भाजपा सरकार बनाना है और देश में भी मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य की नजरों से देखने को लेकर कहा कि ''मध्य प्रदेश बीमारू से विकसित हो चुका है.''