होशंगाबाद। इटारसी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आशुतोष राय औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने शहर में लॉकडाउन के दौरान कई मार्गों और जगह-जगह पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
ADG आशुतोष राय ने इटारसी की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, पुलिस कर्मियों से की चर्चा - जयस्तंभ चौक
होशंगाबाद के इटारसी में अतिरिक्त महानिदेशक आशुतोष राय ने औचक निरीक्षण किया, उन्होंने निरीक्षण कर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
ADG ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
इसके बाद वो जयस्तंभ चौक पहुंचे, जहां आशुतोष राय ने कुछ देर रुककर एसडीओपी एमके मालवीय से भी चर्चा कर उचित दिशा-निर्देश दिए और होशंगाबाद के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि बीती 22 तारीख से जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन से अभी तक शहर में धारा 144 लगी है.