मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन से उतरते समय सेना के जवान का पैर पटरियों में फंसा, इलाज के दौरान काटना पड़ा पांव - Hoshangabad News

इटारसी के आउटर पर एपी एक्सप्रेस से उतर रहे एक सेना के जवान के दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह के से घायल हो गए, जिसके बाद इलाज के दौरान उनके दोनों पैरों को काटना पड़ा.

army-soldiers-foot-got-stuck-in-train-track-in-itarsi-hoshngabad
ट्रेन से उतरते समय सेना के जवान का पैर पटरियों में फंसा

By

Published : Dec 23, 2019, 10:20 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 11:07 AM IST

होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी के आउटर पर एक सेना के जवान का पैर ट्रेन से उतरते समय ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसके कारण उन्हें होशंगाबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जहां उनके दोनों पैरों को ऑपरेशन कर काटना पड़ा.

ट्रेन से उतरते समय सेना के जवान का पैर पटरियों में फंसा

इटारसी के पास के गांव भट्टी में रहने वाले 34 वर्षीय सचिन मालहा इटारसी आ रहे थे, जल्दबाजी के चक्कर में वह गलत ट्रेन में बैठ गए. जिसका स्टॉपेज इटारसी में नहीं था. ट्रेन जब आउटर पर धीमी हुई, तो उन्होंने उससे उतरना चाहा. इसी बीच उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह ट्रेन के पहियों में चल गए, जिसकी वजह से उनके दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

बता दें कि सचिन माहला जम्मू सेक्टर के अखनूर में आर्मी के जवान हैं और वह अपने घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया और उनके दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गए. जिसके बाद उनके दोनों पैरों को काटना पड़ गया.

Last Updated : Dec 23, 2019, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details