मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस विभाग में पूजा-पाठ के बाद शुरू हुआ काम, जंग खाते शस्त्रों को किया गया साफ - सिवनी मालवा थाना

होशंगाबाद के सिवनी-मालवा में विजयादशमी के अवसर पुलिस विभाग में शस्त्र पूजा की गई. पूजा-पाठ के बाद ही थानों में काम की शुरूआत हुई. वहीं अधिकारियों ने पूजन के बाद हवाई फायरिंग भी की.

Arms worship
शस्त्र पूजा

By

Published : Oct 26, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 9:25 PM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा थाना परिसर में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पुजन किया गया. दशहरा के मौके पर सोमवार सुबह पुलिस थाने में शस्त्रागार का माहौल भक्तिमय रहा.

पुलिस विभाग में हुई शस्त्र पूजा

एसडीओपी सौम्या अग्रवाल, एसडीएम डीएन सिंह, तहसीलदार दिनेश सावले व थाना प्रभारी संजय चौकसे समेत सभी पुलिस कर्मी शस्त्र पूजा में शामिल हुए. मंत्रोचार के साथ सुबह 11 बजे देवी आराधना शुरू हुई. इस मौके पर पुलिस थाने के सारे अस्त्र शस्त्र शस्त्रागार में जमा किए गए. वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को भी थाने में खड़ा किया गया था.

पुलिस टीम

पढ़ें:राम नहीं यहां रावण है पूज्यनीय, दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं श्रद्धालु

अक्षत पुष्प चढ़ाकर सभी की पूजा की गई. थाने में दशहरे को शस्त्र पूजा की परंपरा है. एसडीओपी, टीआई सहित सभी पुलिर्सकर्मीयों ने थाना में शस्त्रों का विधि-विधान से पूजन किया. वहीं पूजन के बाद एसडीओपी सौम्या अग्रवाल व एसडीएम डीएन सिंह ने परम्परा अनुसार पूजा के बाद हवाई फायरिंग भी की. थाना प्रभारी संजय चौकसे ने कहा की विश्वकर्मा जयंती के दिन जिस तरह मशीनरी सामान की पूजा पाठ की जाती है. हरियाली के दिन हल व अन्य औजारों की पूजा की जाती है. ठीक उसी तरह दशहरा के दिन पुलिस विभाग भी अपने थानों के शस्त्रों की पूजा पाठ करती है. बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरा के दिन पुलिस विभाग में शस्त्र पूजा की परंपरा है. परंपरा का निर्वहन करते हुए हर थानों में विधि विधान से शस्त्रों की पूजा पाठ कराई गई.

Last Updated : Oct 26, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details