होशंगाबाद।इटारसी में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन समारोह के अवसर पर द्वारकाधीश बड़ा मंदिर और राम जानकी मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. दोनों मंदिरों में बैतूल से आए कलाकारों ने रंगोली सजाई. मंदिर परिसर को केले के वृक्षों और आम के पत्तों से सजाया गया. श्रद्धालुओं ने ठाकुर श्री द्वारिकाधीश को बुधवार को धनुर्धारी राम के रूप में देखा. बता दें कि सामान्यतः केवल चैत्र की नवरात्रि में रामनवमी के दिन ठाकुर श्री द्वारिकाधीश धनुर्धारी राम बनते हैं, लेकिन अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर के भव्य निर्माण के अवसर पर उन्हें रामजी बनाया गया. पूरे इटारसी शहर के प्रत्येक मंदिर में निरंतर धार्मिक आयोजन मंगलवार से किए जा रहे हैं.
द्वारकाधीश बड़ा मंदिर और राम जानकी मंदिर में हुए धार्मिक कार्यक्रम, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
होशंगाबाद जिले के इटारसी के द्वारकाधीश और राम मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान द्वारकाधीश को भगवान राम के रूप में सजाया गया था.
इटारसी के बड़ा मंदिर में द्वारकाधीश बना धनुर्धारी राम
द्वारकाधीश बड़ा मंदिर कार्यक्रम के संयोजक जसवीर सिंह छाबड़ा, संरक्षक प्रमोद पगारे पत्रकार, मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन कार्य कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने धनुर्धारी राम के दर्शन किए. वहीं द्वारकाधीश मंदिर परिसर में एलईडी के माध्यम से अयोध्या का पूरा धार्मिक आयोजन दिखाया गया, जो भक्तों ने सोशल डिस्टेंस के साथ बैठकर देखा.