मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीमारी में हाल चाल नहीं पूछने से खफा हुआ दोस्त, गले पर किया चाकू से हमला - friend stabs friend in Hoshangabad

होशंगाबाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को सिर्फ इसलिए चाकू मार दिया क्योंकि उसके दोस्त ने बीमारी में उसका हाल नहीं पूछा.

angry Friend stabbed with knife his friend in hoshngabad
दोस्त ने दोस्त को मारा चाकू

By

Published : Dec 10, 2019, 11:14 PM IST

होशंगाबाद। एक दोस्त के दूसरे दोस्त के बीमार होने पर उसका हालचाल ना पूछना महंगा पड़ गया. बीमार दोस्त ने इस बात से नाराज होकर अपने दोस्त पर चाकू से वार कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. चाकू लगने से युवक घायल हो गया जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं फरियादी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दोस्त ने दोस्त को मारा चाकू


घटना मंगलवार को बालागंज स्थित अकबरी मस्जिद के पास की है, घायल जसवीर अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तो रास्ते में आरोपी जमील खान ने उसे रोक लिया. बीमारी के समय देखने नहीं आने से नाराज जमील ने अपने दोस्त जसवीर के गले में चाकू मारकर उसे घायल कर दिया. एसडीओपी मोहन सारवान ने बताया कि पिछले कई दिनों से आरोपी और उसके दोस्त के बीच मनमुटाव चल रहा था. इसी के चलते बात चाकू मारने तक पहुंच गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details