होशंगाबाद। इटारसी रेलवे जंक्शन पर एक बुजुर्ग चलती ट्रेन से अचानक नीचे पटरी पर गिर गया, हालांकि लोगों ने समय रहते उसकी जान बचा ली. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग यात्री सोमनाथ एक्सुप्रेस से कहीं जा रहे थे, लेकिन अचानक चलती ट्रेन से उनका पैर फिसल गया. जिस वजह से वे ट्रेन से नीचे पटरी पर जा गिरे.
ट्रेन के नीचे आया बुजुर्ग, लोगों की सजगता से बची जान - इटारसी रेलवे जंक्शन
होशंगाबाद रेलवे जंक्शन पर चलती ट्रेन से अचानक एक बुजुर्ग नीचे पटरी पर गिर गया, लेकिन लोगों की सजगता से उसकी जान बच गई.
ट्रेन के नीचे आया बुजुर्ग
ये देखकर लोगों ने तुरंत चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और उन्हें उठाया. बुजुर्ग को मामूली खरोंच आई है. उसे प्राथमिक इलाज के लिए इटारसी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यात्री का नाम रेवा शंकर है.
Last Updated : Dec 9, 2019, 2:02 PM IST