मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेनों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

इटारसी जीआरपी ने भोपाल से आने वाली ट्रेन में चोरी करने वाले शातिर चोर को पकडने में सफलता प्राप्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन लाख के कीमती जेवरात, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है.

Accused of stealing trains arrested
ट्रेनों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 27, 2020, 2:53 AM IST

होशंगाबाद। रेलवे पुलिस त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में होने वाली चोरियों को लेकर अलर्ट हो गई है. जिसे देखते हुए इटारसी जीआरपी ने भोपाल से आने वाली ट्रेन में चोरी करने वाले शातिर चोर को पकडने में सफलता प्राप्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन लाख के कीमती जेवरात, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है.

ट्रेनों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जीआरपी ने बताया है कि आरोपी के ऊपर भोपाल, बीना, ग्वालियर और ललितपुर में 38 बार चोरी, लूट और एनडीपीएस के मामले दर्ज है. आरोपी को इटारसी रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालत में पकड़ा था. पूछताछ के बाद ट्रेन में 12 चोरी कबूल करना किया है. आरोपी इटारसी के सोनासांवरी में रहता है जबकि वह मूल रुप से भिड़ का रहने वाला है.

इटारसी जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है जो ट्रेन में महिला यात्रियों के नकदी, मोबाइल और कीमती जेवरात चोरी कर लेता था. आरोपी कल्लू उर्फ ओमप्रकाश सिंह भदौरिया को गिरफ्तार किया है.

आरोपी ने विभिन्न ट्रेनों में एक दर्जन चोरी की वारदात कबूली है. जांच अधिकारी पीएम रिछारिया ने बताया कि आरोपी इतना शातिर है कि उसने एक दर्जन ट्रेनों में वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल जीआरपी ने आरोपी से नकदी मोबाइल और जेवरात को जब्त किया है. जब्त नकदी और माल की कीमत 3 लाख रूपये बताई जा रही है.

आरोपी इन ट्रेनों में करता था चोरी की वारदात

गोंडवाना एक्सप्रेस, तामिलनाडु एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस, जबलपुर अटारी एक्सप्रेस
तेलंगाना एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, गोवाहाटी एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस में वारदात करना कबूल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details