मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सांसों का संकट' दूर करेंगे माननीय! एक करोड़ की निधि से मरीजों को देंगे जिंदगी - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में विधायकों की अनुशंसा पर कोविड सेंटरों और अस्पतालों में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए राशि जारी की गई.

विधायकों ने जारी की 1 करोड़ की राशि
विधायकों ने जारी की 1 करोड़ की राशि

By

Published : Apr 17, 2021, 6:55 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 8:45 AM IST

होशंगाबाद।कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह, ठाकुर दास नागवंशी, प्रेमशंकर वर्मा कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं. इन सभी विधायकों की अनुशंसा पर कलेक्टर कार्यालय (जिला योजना एवं सांख्यकी) शाखा द्वारा 25-25 लाख रुपए कोविड सेंटरों और अस्पतालों में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए राशि जारी की गई.

25-25 लाख की राशि की स्वीकृति

जिले के कोविड सेंटरों एवं अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए राशि जारी की गई है. साथ ही जीवन रक्षक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपकरण खरीदी के लिए भी प्रयास लगातार जारी है. इसी क्रम में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 25-25 लाख की राशि की स्वीकृति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत जारी की गई है, जिसे कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपकरण की खरीददारी की जा सके.

कलेक्टर ने दिए निर्देश

दरअसल, कलेक्टर धनंजय सिंह द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा है कि वे तत्काल प्रभाव से अस्पतालों एवं कोविड- सेंटरों पर उपरोक्त स्वीकृति अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें .

Last Updated : Apr 17, 2021, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details