नर्मदापुरम।बाबा अमरनाथ यात्रा सावन माह में शुरू होती है तो वहीं मध्य प्रदेश की नागद्वारी यात्रा की शुरुआत भी 12 अगस्त से शुरू होती है. यह यात्रा दस दिन चलने वाली है. इस यात्रा की विशेषता यह है कि जिस प्रकार सावन माह में बाबा अमरनाथ जाने के लिए दुर्गम एवं कठिन पहाड़ियों से होकर जाना होता है, वैसे ही ये यात्रा भी है. मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले की पचमढ़ी की अमरनाथ यात्रा कही जाने वाली नागद्वारी यात्रा भगवान नाग चंद्रशेखर मंदिर के दर्शन करने सतपुड़ा की दुर्गम पहाड़ियों से होकर गुजरना होता है.
22 अगस्त तक चलेगा नागद्वारी मेला :यह मेला 22 अगस्त तक चलेगा. मेले में देश के कई राज्यों से हर वर्ष लाखों की संख्या में यहां दर्शन करने भक्त पहुंचते हैं. 10 दिन लगने वाले इस विशेष मेले को लेकर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, पानी, मेडिकल, सुरक्षा, एवं अन्य व्यवस्थाएं की हैं. मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी से होकर जाने वाला पवित्र स्थान नागद्वारी मेला हर साल लगता है. लाखों श्रद्धालु यहां नागपंचमी के दौरान दर्शन करने पहुंचेंगे. हर वर्ष सावन में ही सिर्फ एक बार ही नागद्वारी की यात्रा और दर्शन करने का मौका मिलता है.