होशंगाबाद। सालों से लंबित अयोध्या मामले के निर्णय को लेकर जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से तैयारी में जुट गया था. अयोध्या मसले पर उच्चतम न्यायालय के फैसला सुनाने की तिथि की घोषणा होते ही पूरे प्रदेश में प्रशासन हाई अलर्ट पर था. जिले के सिवनी मालवा में भी सुबह से ही सभी अधिकारी अलग-अलग जगह टीमें बनाकर गश्त कर रहे थे और सभी वर्गों को समझाइस भी दे रहे थे.
अयोध्या फैसले का सभी वर्गों ने किया स्वागत, प्रशासन भी पूरी तरह से रहा मुस्तैद - ram mandir dispute
होशंगाबाद जिले में सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या मामले पर फैसले का सभी वर्गों ने स्वागत किया है, साथ ही लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब निभाते हुए शहर में शांति बनाए रखा. वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा.
अयोध्या के फैसले को सभी वर्गों ने किया स्वीकार
वहीं फैसला आने के बाद सिवनी मालवा में सभी वर्गों के लोगों ने उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान और स्वागत किया, साथ ही शहर की गंगा-जमुनी तहजीब निभाते हुए शहर में शांति बनाए रखा.