होशंगाबाद। शहर के हॉकी स्टेडियम में 10 अक्टूबर से ध्यानचंद ट्रॉफी नाम से अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 10 राज्यों की कुल 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये टूर्नामेंट 10 से 14 अक्टूबर तक चलेगा और अंतिम दिन के मैच में हॉकी के जादूगर कर्नल ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद मुख्य तौर पर मौजूद रहेंगे.
अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन, 10 राज्यों की टीमें दिखा रहीं दम
होशंगाबाद शहर के नए हॉकी टर्फ स्टेडियम में पहली बार ध्यानचंद ट्रॉफी अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 10 राज्यों की 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता
टूर्नामेंट का शुभारंभ नर्मदापुरम संभाग ने कमिश्नर रविन्द्र मिश्रा ने किया था. इस दौरान कार्यक्रम में हॉकी प्लेयर विवेक सागर ने भी शिरकत की. जिला हॉकी संघ अध्यक्ष डॉक्टर अतुल सेठ ने बताया कि शहर में नया हॉकी टर्फ स्टेडियम बनने के बाद ये पहला अखिल भारतीय टूर्नामेंट होने जा रहा है. जिसमें प्रदेश की 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं और बाकी की 10 टीमें दूसरे राज्यों की शिरकत करेंगी.