होशंगाबाद। गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर चीन द्वारा किए गए हमले का विरोध मध्यप्रदेश में भी जारी है. गुरुवार को इटारसी में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने जय स्तंभ चौक शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. प्रदर्शन के दौरान चाइना मोबाइल, खिलौने आदि वस्तुओं को जलाकर बहिष्कार चीनी सामान का बहिष्कार किया.
हिन्दू महासभा मध्य प्रदेश के संगठन मंत्री कन्हैयालाल रैकवार ने कहा कि चीन द्वारा किए गए कायराना कृत्य से भारतीय सेना के 20 जवानों को छल से मारा गया था, जिसके विरोध में हिन्दू महासभा संभाग जिला नगर के पदाधिकारियों द्वारा चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका है.
इसी के साथ भारत के सभी युवा साथियों को चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने एवं मोबाइल फोन में टिक-टॉक जैसे कई अन्य ऐप को डिलिट करने का संदेश दिया. साथ ही केंद्र सरकार से अपील की है कि चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए, जिससे हम चीन को आर्थिक मंदी की धूल चटाकर भारत की एकता का परिचय दे सकें.
इस दौरान संभागीय अध्यक्ष, बाल बिहारी मालवीय, संभागीय राजनीतिक सलाहकार बालमुकुंद शास्त्री, जिला महामंत्री ठाकुर भारत सिंह, नगर राजनीतिक सलाहकार जितेन्द्र साहू, नगर उपाध्यक्ष ऊमेश चौधरी, नगर महामंत्री शशिकला रैकवार, नगर सह मंत्री रवि प्रजापति, पूर्व नगर अध्यक्ष राहुल बडोदिया, नगर कोषाध्यक्ष आशीष प्रजापति आजि उपस्थित रहे.