मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सभी कोरोना मरीजों के ठीक होने पर आवाजाही शुरू, बढ़ा संक्रमण का खतरा - Home quarantine

सभी कोरोना मरीजों के ठीक होने पर ई-पास बंद कर दिया गया है, जिससे जिले में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है, जिसका रिकॉर्ड भी प्रशासन नहीं रख रहा है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रवासियों को पड़ोसियों की सूचना पर होम क्वारेंटाइन किया जाएगा.

Corona patient became healthy
मरीज हुए स्वस्थ

By

Published : May 26, 2020, 5:06 PM IST

होशंगाबाद। जिले में अब तक पाए गए सभी कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जिसके बाद प्रशासन ने बाजार खोलने की अनुमति भी दे दी है, जिससे बाजार में चहल-पहल दिखने लगी है, जबकि जिले से अन्य राज्यों और आसपास के क्षेत्रों से लोग आने-जाने लगे हैं. ई-पास बंद करने के बाद प्रशासन आने-जाने वालों का रिकॉर्ड नहीं रख रहा है, जिसके चलते बाहर से आने वालों को होम क्वारेंटाइन और आइसोलेट करने में प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

मरीज हुए स्वस्थ्य

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पड़ोसियों की सूचना के आधार पर जिन लोगों को चिह्नित कर होम क्वरेंटाइन कराया जाएगा, पहले जिले में आने वाले सभी लोगों की जानकारी ई-पास से परमिशन या SDM ऑफिस से जारी पास की डिटेल नोट करने के बाद जिले की सीमा में एंट्री दी जाती थी, लेकिन अब लोगों की पहचान करना बहुत कठिन हो गया है. अगर कोई कोरोना पॉजिटिव जिले में आता है तो इससे अन्य लोगों में भी संक्रमण फैलने का खतरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details