मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाला मोहल्ला को छोड़कर इटारसी में सभी कंटेनमेंट एरिया हुए फ्री, लोगों ने पुलिसकर्मियों पर बरसाए फूल

इटारसी में कोरोना के चलते बनाए गए लगभग सभी कंटेनमेंट एरिया को अब हटा दिया गया है. शहर में नाला मोहल्ला को छोड़कर सभी एरिया कंटेनमेंट फ्री है.

Itarsi
Itarsi

By

Published : May 27, 2020, 3:46 PM IST

होशंगाबाद। लंबे समय के बाद इटारसी के देशबंधुपुरा, जाटव मोहल्ला, सुदामा नगर ,जीन मोहल्ला, गांधीनगर, हाजी मोहल्ला, को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. नाला मोहल्ला को अभी कंटेनमेंट जोन में ही रखा गया है. जिला दंडाधिकारी के आदेश के बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी इटारसी ने थाना प्रभारी डीएस चौहान को आदेश दिया कि वह कंटेनमेंट जोन में लगे बैरिगेट और पुलिस बल को हटाएं.

लोगों ने किया पुलिसकर्मियों का स्वागत

थाना प्रभारी डीएस चौहान स्वयं दल बल के साथ सबसे पहले हाजी मौला फिर जीन मोहल्ला और गांधी नगर पहुंचे और बैरिगेट हटाये. फिर जाटव मोहल्ला, देशबंधु पुरा, सुदामा नगर के बैरिगेट हटवाए गए.

हाजी मोहल्ला और जीन मोहल्ला सहित कंटेनमेंट एरिया के नागरिकों ने पुलिस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और पुष्प वर्षा कर उनका आभार व्यक्त किया. थाना प्रभारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि बेवजह घर से ना निकले और वाहन ना चलाएं. मुंह पर मास्क लगाएं और सार्वजनिक स्थानों पर ना थूके. साथ ही ना ही पान गुटखा सार्वजनिक जगह पर खाएं.

थाना प्रभारी ने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही घर के बाहर निकले. उन्होंने कहा कि अभी हमें कोरोना के साथ जीना है और यह लड़ाई लंबी चलेगी लेकिन भय मुक्त होकर चलेगी. उन्होंने नागरिकों को अब तक हुई असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया और कहा कि यह सब आपकी भलाई के लिए किया गया था. प्रत्येक कंटेनमेंट एरिया के नागरिकों ने थाना प्रभारी सहित पुलिस और प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details