भारी बारिश के बाद तवा डैम के खोले गए सभी 13 गेट, नर्मदा नदी ने लिया विकराल रूप - तवा डैम
मूसलाधार बारिश के बाद तवा डैम के सभी 13 गेटों को 12-12 फीट पर खोल दिया गया है. यहां करीब 2 लाख 57 हजार क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है.
भारी बारिश के चलते तवाडेम के 13 गेट खोले गए
होशंगाबाद। शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते इटारसी स्थित तवा डैम के फिर से सभी 13 गेटों को 12-12 फीट तक खोल दिया गया है. वहीं करीब 2 लाख 57 हजार क्यूसेक पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है. वहीं तवा डैम का वॉटर लेवल 1,164 पॉइंट 50 पर रखा गया है. पूरी रात शहर में हुई बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है.