मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसल देखने खेतों में पहुंचे मंत्री कमल पटेल, कहा- वैज्ञानिक मुस्तैदी से करें निरीक्षण - कृषि वैज्ञानिकों

होशंगाबाद जिले में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कृषि वैज्ञानिकों को नियमित रूप से किसानों के खेतों का भ्रमण कर उन्हें उन्नत खेती की उचित सलाह देने के निर्देश दिये हैं, ताकि उन्नत खेती हो सके.

minister kamal patel
मंत्री कमल पटेल

By

Published : Jul 10, 2020, 9:35 PM IST

होशंगाबाद। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कृषि वैज्ञानिकों को नियमित रूप से किसानों के खेतों का भ्रमण कर उन्हें उन्नत खेती की उचित सलाह देने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि किसानों को उनकी उपज में वृद्धि एवं गुणवत्ता के लिए कृषि वैज्ञानिक आवश्यक मार्गदर्शन के साथ उन्नत खेती के गुर भी बतायें.

कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने होशंगाबाद जिले के बानापुरा गांव के खेतों में भ्रमण कर किसानों द्वारा उत्पादित की जा रही मक्का फसल का अवलोकन किया. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहेगी. किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने संचालक कृषि को बानापुरा, इटारसी और पिपरिया में यूरिया की 3 रैक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. इस अवसर पर सिवनी-मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा उनके साथ थे. प्रदेश में कई हिस्सों में बारिश होने से किसान फसलों की बोवनी में जुटे हैं. मंत्री विश्वास दिलाया कि अच्छी बारिश के साथ कृषि वैज्ञानिक द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन के साथ उन्नत खेती में सहायता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details