होशंगाबाद। कृषि विभाग के अधिकारी अब कलेक्टर के आदेश का सरेआम मजाक बनाते दिख रहे हैं. किसानों का आरोप है कि अधिकारी आचार सहिंता का हवाला देकर काम टाल रहे हैं. जिसके के चलते किसान को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
होशंगाबाद: अधिकारी कलेक्टर के आदेश का भी नहीं कर रहे पालन, किसान काट रहा है दफ्तरों के चक्कर - Ethics
आदर्श गांव सांगा खेड़ा के एक किसान का आरोप है कि अधिकारी आचार सहिंता का हवाला देकर काम टाल रहे हैं. जिसके के चलते उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसा ही एक मामला सांसद के आदर्श गांव सांगा खेड़ा के गांव में देखने को मिला. यहां एक किसान को कीटनाशक व्यापारी ने ठगते हुए गलत कीटनाशक दवा दे दी, जिसके छिड़कने से पूरी मिर्ची की फसल खराब हो गई है. इस मामले की शिकायत आचार सहिंता लगने से पहले 5 मार्च को कलेक्टर की जनसुनवाई में की गई थी. जिस पर कलेक्टर आशीष सक्सेना ने तीन दिन में जांच करने के आदेश कृषि विभाग को दिये थे. लेकिन 40 दिन बाद भी कृषि विभाग के अधिकारी खेत में फसल देखने तक नहीं पहुंचे.
किसान ऑफिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन अधिकारियों ने उसकी एक ना सुनी. इतना समय बीत जाने के कारण मजबूर किसान ने खराब हुई मिर्ची की फसल को उखाड़ कर फेंक दिया. किसान का कहना है कि इतने समय इंतजार करने के बाद अभी तक अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. इसके कारण अगली फसल में भी वह पिछड़ जाएगा, इसलिए खराब फसल उखाड़ कर फेकना ही सही है.