होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 6 महीने से हुए लॉकडाउन और फिर बारिश के कारण सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बंद पड़ा था. लेकिन एक बार फिर इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, पर्यटक आज से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मे जंगल सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे. साथ ही बढ़ई के आसपास बने प्राइवेट रिजॉर्ट में पर्यटकों के ठहरने के लिए खास व्यवस्था की गई है.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के उप प्रबंधक एके शुक्ला ने बताया कि बारिश के बाद खराब हुई सड़कों की मरम्मत के अलावा पर्यटक के भ्रमण के लिए बीज, जिप्सी तैयार रखी गई है. पूर्व की तरह मड़ई में 2 शिफ्ट में शुरू होगा, पहली शिफ्ट सुबह 6:00 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी, पहले दिन मड़ाई पहुंचने वाले सैलानी जिप्सी में बैठकर वन्य जीव और प्रकृति का दीदार कर सकेंगे.
हालांकि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पर्यटन स्थल पर शासन की गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन होगा. जिप्सी को समय-समय पर सेनिटाइजर से सेनिटाइज किया जाएगा, साथ ही एक ही परिवार के 6 और अलग-अलग चार व्यक्ति ही जिप्सी में बैठकर सफारी कर सकेंगे.