होशंगाबाद। जिले के सोहागपुर तहसील में तहसीलदार और निगम एवं खाद्य अधिकारी ने एक गल्ले की दुकान पर छापेमार कार्रवाई की है. जिसके तहत ट्रक में लोड हो रहा 257 कट्टी चावल जब्त किया गया है. जब्त चावल पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) का बताया जा रहा है, जिसकी जांच विभाग कर रहा है. कार्रवाई के दौरान पकड़े गए ट्रक और चावल को थाने में रखा गया है.
गल्ले की दुकान पर प्रशासन की छापेमार कार्रवाई, 257 कट्टी पीडीएस चावल जब्त - public distribution system'
होशंगाबाद के सोहागपुर तहसील में प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई करते हुए गल्ले की दुकान से 257 कट्टी पीडीएस के चावल जब्त किए हैं. इस पूरी कार्रवाई को तहसीलदार और नगर एवं खाद्य अधिकारी ने अंजाम दिया है.
![गल्ले की दुकान पर प्रशासन की छापेमार कार्रवाई, 257 कट्टी पीडीएस चावल जब्त Administration seized 257 katti PDS rice](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5661101-thumbnail-3x2-img.jpg)
प्रशासन ने 257 कट्टी पीडीएस के चावल किए जब्त
प्रशासन ने 257 कट्टी पीडीएस के चावल किए जब्त
वहीं दुकानदार मनीष साहू का कहना है कि जब्त चावल पीडीएस का नहीं है. विभाग ने प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा दिया है. जांच के बाद ही पता लगेगा कि चावल पीडीएस का है या नहीं. इस घटना के बाद गल्ला व्यापारियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जब्त किए गए चावल का वजन 12 हजार 850 किलो है. शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल गल्ले की दुकान में कैसे पहुंचा, इसकी भी जांच की जा रही है.
Last Updated : Jan 10, 2020, 3:25 PM IST