मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबादः दुर्गा पंडाल, मूर्तिकार और टेंट संचालकों के साथ प्रशासन ने की बैठक - operators in hoshangabad

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा जनपद सभागार में प्रशासन ने टेंट व्यवसायी, मूर्तिकार एवं दुर्गा पंडालों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सभी को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए.

जनपद सभागार में प्रशासन ने ली बैठक
जनपद सभागार में प्रशासन ने ली बैठक

By

Published : Sep 29, 2020, 1:23 AM IST

होशंगाबाद।जिले की सिवनी मालवा जनपद सभागार में प्रशासन ने टेंट व्यवसायी, मूर्तिकार एवं दुर्गा पंडालों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में बताया की कोरोना काल में नवरात्र उत्सव का स्वरूप बदला हुआ रहेगा. देश के धार्मिक स्थलों की प्रतिकृति पर बड़ी-बड़ी झांकियां लगती थीं और दर्शन के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें होतीं थीं. जो इस बार देखने को नहीं मिलेगी.

इस बार बड़े स्तर पर झांकियां नहीं लगाई जाएंगी, सिर्फ ओपन पंडालों में मां दुर्गा की स्थापना की जाएगी. दर्शन के लिए श्रद्धालु भीड़ नहीं लगाएंगे बल्कि एक निश्चित दूरी पर खड़े रहना होगा. इसके साथ ही सुरक्षा के सभी मानकों का पालन कराया जाएगा. मूर्तिकार मोहन बर्मन की माने तो उनके द्वारा मूर्ती पहले ही बना ली गई है उसके बाद प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. अब साहबों ने जो निर्देश दिया है उसका पालन तो करना पड़ेगा जिससे हमको नुकसान होगा.

वही टेंट व्यवसायी की माने तो शासन की गाइड लाइन में पंडाल का साइज 10 बाय 10 का तय किया गया है, परन्तु टेंट 15 बाय 15 से कम में लगते ही नहीं है. पूरे कोरोना काल में हमारा टेंट का काम बंद पड़ा था अब जब दुर्गा उत्सव आया तो उम्मीद थी की अब टेंट का काम अच्छा होगा पर प्रशासन की गाइडलाइन ने इस पर भी पानी फेर दिया. बैठक में एसडीएम डीएन सिंह, तहसीलदार दिनेश सावले, एसडीओपी सौम्या अग्रवाल, सीएमओ यशवंत राठौर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details