मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

24 घंटे बाद ही जिला प्रशासन ने रेत खनन की परमिशन को किया निरस्त - होशंगाबाद न्यूज

होशंगाबाद में रेत खनन को लेकर जारी आदेश अचानक वापस ले लिए गए हैं. साथ ही कहा है कि भारी बारिश के अलर्ट के चलते रेत खनन की परमिशन के लिए दिए गए आदेश को वापस ले लिया गया है.

sand mining
रेत का खनन

By

Published : Jun 26, 2020, 6:35 AM IST

होशंगाबाद।जिला प्रशासन द्वारा रेत खनन पर जारी किए 43 आदेश को 24 घंटे के अंदर ही पलट दिया है. प्रशासन ने बुधवार को खनन करने के लिए परमिशन जारी की थी. जिससे 24 घंटे के अंदर ही वापस लेते हुए खनन पर रोक लगा दी है. प्रशासन भारी बारिश के आधार पर रोक लगाने की बात कह रहा है.

प्रशासन ने एनजीटी की रोक हटाते हुए 24 जून तक खनन के आदेश जारी किये थे. जिस को 30 जून तक बढ़ाने का आदेश गुरुवार को जारी किया गया था. जिसे अब प्रशासन ने आनन फानन में अचानक रद्द कर दिया है. खनिज विभाग की पोर्टल से ETP (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजिट पास) जारी नहीं हो सकेगा. इस पर अपर कलेक्टेर गोपाल प्रसाद माली का कहना है कि मौसम विभाग की भारी बारीश की चेतावनी के बाद यह आदेश दिया गया था. वहीं मौसम विभाग द्वारा तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है. विभाग ने केवल गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जाहिर की थी, लेकिन अब प्रशासन ने मौसम की बात कर अचानक से रोक लगा दी है. जिससे रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं रेत के व्यापार से जुड़े लोग इसे भ्रष्टाचार से जोड़कर बता रहे हैं.

एसडीएम ने कार्रवाई के बाद रोड पर ही खाली की रेत
जिला प्रशासन की रोक के बाद होशंगाबाद एसडीएम आदित्य रिछारिया सहित राजस्व टीम ने तीन खदानों पर छापामार कार्रवाई की है. जिसमें से 15 डंपरों को जब्त किया है. जिन्हें पुलिस कस्टडी में बाबा औरंगाबाद क्षेत्र में रखवा दिया गया है. वहीं इस दौरान प्रशासन द्वारा कार्रवाई को देखते हुए करीब 70 डंपर सड़कों पर ही रेत खाली कर भाग खड़े हुए थे. जिससे खनन के नजदीक सड़कों पर ही भारी मात्रा में रेत जमा हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details