मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत के अवैध कारोबारियों पर प्रशासन की कार्रवाई, जब्त किए ट्रैक्टर ट्रॉली - लोखरतलाई की मोरन नदी में अवैध खनन

जिले के सिवनी मालवा में रेत का अवैध उत्खनन कर रहे कारोबारियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की. साथ ही अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया और थाना सिवनी मालवा परिसर में खड़ा कर दिया.

Administrative take action against illegal traffickers of sand
रेत के अवैध कारोबारियों पर प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Jun 8, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 12:01 AM IST

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में लगातार प्रशासन रेत के अवैध कारोबारियों पर अपना शिकंजा कस रहा है. पिछले तीन दिनों से पुलिस और प्रशासन लगातार रेत की चोरी मामलों में कार्रवाई कर रही है, जहां एक तरफ पुलिस रेत के अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ रही है तो वहीं प्रशानिक टीम भी छापामार कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

रेत के अवैध कारोबारियों पर प्रशासन की कार्रवाई

वहीं बीती रात प्रशासनिक अधिकारियों को रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिली, जिसके बाद, करीब 3 बजे पूरा राजस्व अमला सक्रिय हुआ. एसडीएम डीएन सिंह ने आधी रात को तहसीलदार दिनेश सांवले, नायब तहसीलदार नीलेश पटेल सहित राजस्व अमला एक साथ छापेमार कार्रवाई करने के लिए निकल पड़ा.

लोखरतलाई की मोरन नदी पर जब प्रशासनिक अमला पहुंचा तो वहां रेत का अवैध खनन कर रही लगभग 7 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया. जिसके बाद सभी ट्रैक्टर ट्रॉली को थाना सिवनी मालवा परिसर में खड़ा कर दिया गया है.

रविवार को नायब तहसीलदार नीलेश पटेल के नेतृत्व में ग्राम बाबरी में 337 मीटर अवैध रूप से भंडारित कर रखा हुआ रेत का स्टाक भी प्रशासन ने जब्त किया था. जहां पर अवैध रेत का स्टॉक शासकीय जमीन पर भंडारित किया गया था, जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत के स्टॉक को अपने कब्जे में लिया. वहीं नायब तहसीलदार नीलेश पटेल ने बताया कि रेत के अवैध स्टाक को जब्त कर उसके सुपुर्दगी पंचायत को दे दी गई है.

सिवनी मालवा और डोलरिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम ग्वाड़ी घाट में दबिश दी, जहां 5 ट्रैक्टर ट्रॉली रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करती हुई पाई गई. पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में थाना सिवनी मालवा और थाना डोलरिया की पुलिस टीम शामिल रही.

Last Updated : Jun 9, 2020, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details