होशंगाबाद। जिले के गांधी स्टेडियम में प्रशासन के अमले के साथ बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को जिले की रेपिड टीम और हेल्थ रिस्पांस टीम के अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत आदित्य सिंह ने दिशा निर्देश दिए.
कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन ने की कम्यूनिटी स्क्रीनिंग की तैयारी - Corona virus
होशंगाबाद के इकलौते रेड जोन इटारसी में कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरु कर दी है.
कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन ने की कम्यूनिटी स्क्रीनिंग की तैयारी
वही इस मौके पर गांधी मैदान में स्क्रीनिंग करने वाले टीम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्स, नपा कर्मचारी सहित अन्य कर्मचारियों को कोरोना से बचने की आवश्यक जानकारी भी दी. उल्लेखनीय हैं की प्रशासन द्वारा गठित की गई ये टीमें शहर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों का सर्वे करेंगी.