मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब बिजली माफियाओं के खिलाफ सख्त प्रशासन, बंदूक लाइसेंस रद्द करने की तैयारी - power mafiya in hoshangabad

होशंगबाद में बिजली माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है. जिसके तहत लंबे समय से बिजली का बिल नहीं भरने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बकायेदारों पर बिजली कंपनियां माफियाओं के तौर पर बंदूकधारियों के लाइसेंस भी रद्द करेगा.

Action against power mafias
बिजली माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jan 23, 2020, 10:28 PM IST

होशंगाबाद। प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब बिजली माफियाओं पर भी प्रशासन कार्रवाई करने जा रहा है. जिन्होंने लंबे समय से बिजली का बिल नहीं भरा है और जिन का बिल एक लाख से अधिक हो चला है, ऐसे बकायेदारों पर बिजली कंपनियां माफियाओं के तौर पर कार्रवाई करेगा. वही बंदूकधारियों के लाइसेंस भी रद्द करेगा.

बिजली माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
कलेक्टर कराएंगे बिजली विभाग की वसूलीमध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी कलेक्टर के माध्यम से वसूली करने जा रही है. जिसके लिए कलेक्टर को बिजली विभाग ने पत्र लिखा है. साथ ही बकायेदारों की सूची भी राजस्व विभाग को सौंपी गई है. जिस पर कलेक्टर ने सभी क्षेत्र के तहसीलदारों को विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ वसूली कराने के निर्देश दिए हैं. बिजली विभाग में एक लाख से अधिक बकाया कनेक्शन की सूची सौंपी गई है, जिनकी तहसीलदार द्वारा भूमि कुर्क करने की कार्रवाई बिजली विभाग संयुक्त रूप से करेगा. साथ ही वसूली का कार्य किया जाएगा. होशंगाबाद और हरदा जिले में ऐसे 104 उपभोक्ताओं से 13 करोड़ 85 लाख रुपए की वसूली की जानी है.

बंदूक के लाइसेंस निरस्त करने की मांग

बिजली कंपनियों ने कलेक्टर को पत्र लिख सभी सूची मांगी है, जिनके पास बंदूक है और लाखों रुपए का विद्युत विभाग का बकाया है. उनका मिलान कर कलेक्टर से अनुरोध कर बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक उपभोक्ता राजकुमार यादव को चिन्हित किया है जिनपर एक ही घर मे 6 मीटर के 2 लाख 13 हजार 358 रुपये का बकाया है, जो की सिवनी मालवा के शिवपुर के रहने वाले हैं. जिनकी बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की मांग पत्र विद्युत विभाग ने कलेक्टर को लिखा है. यदि उपभोक्ता बिजली का बिल का भुगतान नहीं करता है तो शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.

राजस्व विभाग करेगा मदद

विद्युत कंपनियों द्वारा एक लाख से अधिक के बकाया बिजली माफियाओं के तौर पर घोषित किए गए हैं, उन पर अब विद्युत विभाग सख्ती से वसूली करने की कार्रवाई शुरू कर रहा है. वसूली करने के लिए राजस्व विभाग विद्युत विभाग की मदद करेगा. इनकी सभी सरकारी सुविधाओं को रोकने की कार्रवाई प्रशासन करेगा, होशंगाबाद हरदा जिले के सर्कल में विद्युत कंपनी का 211 करोड़ रुपए का बकाया है जिन्हें वसूलने का कार्य विभाग लगातार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details