होशंगाबाद। मध्य प्रदेश प्रशासन द्वारा भेजी गई बसों से राजस्थान के कोटा से लाए गए 41 बच्चों को जिला प्रशासन ने घर जाने की अनुमति दे दी है. बता दें कि इन छात्रों को पहले क्वॉरेंटाइन करने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन महज 12 घंटों में ही इन्हें होम क्वॉरेंटाइन की सलाह देते हुए घर जाने की अनुमति दे दी गई.
छात्रों को 12 घंटे भी नही रख पाया प्रशासन, होम क्वॉरेंटाइन की सलाह देते हुए भेजा घर - hoshangabd news
होशंगाबाद। मध्य प्रदेश प्रशासन द्वारा भेजी गई बसों से राजस्थान के कोटा से लाए गए 41 बच्चों को जिला प्रशासन ने घर जाने की अनुमति दे दी है. बता दें कि इन छात्रों को पहले क्वॉरेंटाइन करने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन महज 12 घंटों में ही इन्हें होम क्वॉरेंटाइन की सलाह देते हुए घर जाने की अनुमति दे दी गई.
दरअसल कोटा से लाए गए इन छात्रों को जिला प्रशासन ने आधुनिक ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में क्वॉरेंटाइन रहने की व्यवस्था की थी, लेकिन प्रशासन छात्रों को 12 घंटे भी हॉस्टल में नहीं रख पाया और उन्हें घर भेज दिया गया. वहीं बता दें कि छात्रों को परिजनों से दूर क्वॉरेंटाइन करने की बात कोटा में नहीं बताई गई थी, लेकिन होशंगाबाद लाकर इन्हें अलग रखने की व्यवस्था की गई. जिसके चलते छात्रों द्वारा लगातार घऱ जाने की मांग की जाने लगी, जिसके बाद इन्हें प्रशासन द्वारा घर भेज दिया गया है.