मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर में लोगों को जागरुक करने यमराज के साथ निकला प्रशासन, विधायक भी रहे साथ - Yamraj in hoshngabad

होशंगाबाद में इन दिनों मध्य प्रदेश में कोरोना कहर बरसा रहा है. एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर चाक-चौबंद व्यवस्थाओं में लगे हैं. वहीं होशंगाबाद जिला कोरोना के रेड जोन में शामिल है जिसके चलते जिले के प्रतिनिधियों की चिंताएं भी बढ़ी हुई हैं.

DOC Title * administration-came-out-with-yamraj-in-hoshngabad-to-make-people-aware
होशंगाबाद

By

Published : Apr 25, 2020, 12:19 AM IST

होशंगाबाद। पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी इन दिनों शहर में यमराज के साथ घूम घूम कर आम जनता को कोरोना के खतरे से आगाह कर रहे हैं. पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी शहर की गली-गली में अपने साथ यमराज को लेकर घूम रहे हैं और आम जनता से कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं.

शहर के मुख्य मार्गो से जब यमराज निकलते हैं तो आसपास के घरों से आम जनता अपने अपने क्षेत्रों की बालकनी पर आकर यमराज को सुन रहे हैं. यमराज इस दौरान कोरोना के खतरे को महसूस करते हुए सावधानी बरतने की बात कहते हैं.

इस दौरान शहर के SDM और SDOP भी आम जनता से अपील करते नजर आए. लगातार तरह-तरह से प्रयत्नों से लोगों को घर मे रहने के लिये प्रेरित किया जा रहा है ऐसा ही पिपरिया मे देखने को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details