होशंगाबाद| खुशी के मौके पर यदि अपनो का मुंह मीठा कराना चाहते है तो उसके पहले एक वीडियो देखना बहुत जरूरी है. मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में पुलिस प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान पर छापामार कार्रवाई की है. जिस मिठाई को स्वादिष्ट और गुणवत्ता युक्त समझा जा रहा है वो बहुत ही घटिया तरीके से बनाई गई है. मिठाई को बनाने में सामग्री भी अमानक ही इस्तेमाल की जा रही है.
खाद्य विभाग ने मिष्ठान भंडार पर की छापामार कार्रवाई, सैंपल जांच के लिए भेजा गया - hoshangabad news
पुलिस प्रशासन और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जिलेभर की मिठाई की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है.
पुलिस प्रशासन और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने राजस्थान मिष्ठान केंद्र गोदाम पर कार्रवाई की है, जहां मिठाई बनाई जाती है. मिठाई बनाने का तरीका देख अधिकारी ही सकते में आ गए. रसगुल्ले में मच्छर-मक्खी सहित अन्य कीड़े नजर आए. वहीं यहां से सभी मिठाइयों के सैंपल लेने के बाद गैस टंकी भी कॉमर्शियल नहीं होने पर उसे जब्त किया गया. उसके बाद टीम ब्रजवासी दूध डेयरी सहित उसके गोदाम पर कार्रवाई करने पहुंची. जहां बड़ी मात्रा में मावा रखा हुआ मिला, जिसके सैंपल खाद्य विभाग के द्वारा लिए गए. उसके बाद गुप्ता होटल सहित उसके गोदाम पर भी छापामार कार्रवाई की गई. यहां से फफूंद लगा मावा मिला है, जिसे देख एसडीपीओ एस एल सोनिया ने खासी नाराजगी जताई.
एसडीएम रविशंकर राय ने बताया की मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार सभी दुग्ध उत्पादों की दुकानों की जांच की जा रही है. कई जगह खराब सामग्री भी जब्त की गई है. जांच के बाद सभी पर कार्रवाई की जाएगी.