मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के चलते सतर्क हुआ प्रशासन, तहसील कार्यालय में आने जाने वालों की हो रही स्कैनिंग - Hoshangabad district administration becomes strict

होशंगाबाद जिले में अनलॉक के बाद लोग में कोरोना के प्रति लापरवाही देखी जा रही है, जिसकी वजह से प्रशासन सख्ती दिखा रहा है और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रहा है. वहीं सिवनी मालवा तहसील कार्यालय में लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

Hoshangabad news
Hoshangabad news

By

Published : Jul 18, 2020, 2:44 PM IST

होशंगाबाद।जिले में तेजी से बढ़ रही महामारी के चलते कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार लोगों में फैल रहा है. बाजारों में पहुंच रही लोगों की भारी भीड़ इसकी वजह मानी जा रही है. कुछ लापरवाह लोग बिना मास्क के भी बाजार में पहुंच रहे हैं. दुकानों के बाहर गोले ना बने होने के कारण शारीरिक दूरी का उल्लंघन भी हो रहा है, यदि लोग अभी भी नही जागरूक हुए और ना संभले तो अन्य लोगों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना बढ़ सकता है.

अनलॉक के चलते बाजारों में ज्यादा भीड़ ना पहुंचे, इसके लिए एसडीएम तहसीलदार द्वारा लोगों से अपील की जा रही है. व्यापारियों से भी अपील की जा रही है, लेकिन लापरवाह लोग कोरोना को मजाक में लेकर चल रहे हैं. रोजाना बाजारों में लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है. भीड़ के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. दिक्कत ये है कि ग्राहक और दुकानदार सावधानी नहीं बरत रहे हैं, जिसके चलते होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा का प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ चुका है.

जहां स्वास्थ्य विभाग पूरी सक्रियता दिखा रहा है तो वहीं प्रशासनिक तौर पर भी पूरे एहतियात बरतना शुरू किए जा चुके हैं. होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील कार्यालय में हर आने-जाने वाले की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है, तो वहीं कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए निश्चित दूरी पर ऑयल पेंट से बॉक्स बना दिए गए हैं. साथ ही तहसील कार्यालय का एक गेट भी बंद कर दिया है तो वहीं दूसरे गेट के पास लोगों को रोककर उनकी थर्मल स्कैनिंग होती है. लोगों के वाहनों को पहले से एक निश्चित दूरी पर खड़ा करवा दिया जाता है, जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details