मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रवीना को रास आया MP, वन मंत्री के परिवार के साथ फिर पहुंची जंगल सफारी STR का आनंद लेने.. - रवीना को रास आया MP

मध्य प्रदेश में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक बार फिर जंगल सफारी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सैर की, इस दौरान जिप्सी में उनके साथ मप्र वनमंत्री विजय शाह का परिवार भी मौजूद रहा. बता दें कि सफारी की तस्वीरों को रवीना ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Actress Ravina Tandon
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन

By

Published : Dec 25, 2022, 7:43 AM IST

Updated : Dec 25, 2022, 8:04 AM IST

वन मंत्री के परिवार के साथ फिर पहुंची जंगल सफारी का आनंद लेने पहुंची रवीना टंडन

नर्मदापुरम।महीने भर बाद एक बार फिर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंची, इस बार वे जंगल सफारी के लिए मध्य प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह के परिवार और कुछ खास लोगों के साथ पहुंची. सफारी घूमते हुए रवीना ने खूब आनंद उठाया, इसके बाद अभिनेत्री ने रात को टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज स्थित एक होटल में विश्राम किया.

रवीना को रास आया MP:फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को मध्यप्रदेश इतना रास आ रहा है कि वे बार-बार प्रदेश के टाइगर रिजर्व में सैर करने पहुंच रही है. करीब एक माह बाद ही रवीना एक बार फिर से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व जंगल सफारी के लिए पहुंची. यहां उन्होंने जंगल सफारी का रोमांच लिया, इस दौरान उन्होंने वन्यप्राणियों के दीदार के साथ बाघ का भी दीदार किया. पिछली बार रवीना की जंगल सफारी के दौरान एक बाघ जिप्सी के सामने आ गया था, जिसके बाद रवीना का सतपुड़ा जंगल सफारी का दौरा काफी चर्चा में रही था. फिलहाल इस बार अभिनेत्री जंगल सफारी की जिप्सी में वनमंत्री कुंवर विजय शाह के परिवार और कुछ अन्य खास लोगों के साथ घूमते हुईं नजर आईं.

Tiger Teasing पर बढ़ सकती है रवीना टंडन की मुश्किलें, जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

यात्रा के लिए वन मंत्री को दिया धन्यवाद: एक्ट्रेस रवीना ने इस बार जंगल-सफारी अकेले नहीं बल्कि मप्र वनमंत्री विजय शाह की पत्नी भावना, बेटे दिव्यादित्य शाह और बहू पद्मिनी के साथ गईं थीं. जंगल सफारी की खूबसूरत तस्वीर व टाइगर के वीडियो को एक्ट्रेस रवीना टंडन के ऑफिशियल अंकाउट से शनिवार शाम को शेयर किए गए, इतना नहीं उन्होंने कैप्शन में डॉ. कुंवर विजय शाह को यात्रा के लिए धन्यवाद भी दिया.

Last Updated : Dec 25, 2022, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details