होशंगाबाद। इटारसी शहर में कोरोना का कहर बरकरार है. इसके बावजूद भी लोग बिना मास्क के वाहनों से घूम रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए जयस्तंभ चौक पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की.
रविवार को लॉकडाउन के दौरान बाजार में बिना मास्क लगाए बेवजह घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ इटारसी यातायात प्रभारी नागेश वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, जहां बिना मास्क के 25 चालान और मोटरव्हीकल एक्ट के तहत 20 चालान काटे गए.
कोरोना रोकथाम को लेकर प्रशासन के साथ समाजसेवी संगठन और सोशल मीडिया ग्रुप द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. बावजूद इसके लोग बिना मास्क के बेवजह बाजारों में वाहनों से घूमते हुए नजर आ रहे हैं. रविवार को लॉकडाउन के बाद भी वाहन चालक बेवजह सड़कों पर फर्राटे भरते रहे, जिसे देखते हुए यातायात पुलिस के नेतृत्व में मुहिम चलाई गई. इसके तहत जयस्तंभ चौक पर प्वाइंट लगाकर जांच की गई, जहां कई वाहन चालक बिना मास्क के घूमते हुए पाए गए.
कई वाहन चालकों को रोककर कार्रवाई की गई. इस दौरान ऐसे 50 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 25 सौ रुपए का राजस्व जमा किया गया. वहीं 20 वाहन चालकों के खिलाफ मोटरव्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जिनसे 3 हजार 750 रुपए की वसूली की गई.
थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, क्योंकि शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसलिए बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.